ठाकुराई गुट ने प्रभारी डीआइओएस को सौंपा छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
ठाकुराई गुट ने प्रभारी डीआइओएस को सौंपा छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

ठाकुराई गुट ने प्रभारी डीआइओएस को सौंपा छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

बागपत, 09 जून (हि.स.)। बागपत जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठाकुराई गुट ने मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मंगलवार को प्रभारी डीआईओएस को सौंपा। जिला मंत्री दीपक कुमार ने बताया कि उनकी मांग ऑनलाइन वर्चुअल शिक्षा के आदेश को वापस कर ऐसी वास्तविक शिक्षा योजना बनाई जाए जो विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाए। शैक्षिक सत्र को एक जुलाई से 30 जून तक करें, मंहगाई भत्ते को फ्रीज करने तथा नगर प्रतिकर को समाप्त करने के आदेश वापस लिए जाए, ऑनलाइन स्थानांतरण 27 जनवरी 2020 के बिंदु-11, 14 और 16 के प्रावधान को समाप्त कर ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया का पूरा कराए। कोरोना संकट के समय में प्रदेश के वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों आर्थिक सहायता प्रदान, मार्च 2016 के शासनादेश से विनियमित हुए तदर्थ शिक्षकों के सेवानिवृत्ति पर उनके पेंशन और ग्रेच्युटी को उनके तदर्थ सेवाओं को अगणित कराते हुए लंबित सभी पेंशन प्रकरणों का निस्तारण शीघ कराए जाए। मुख्यमंत्री से सभी मांगों को पूरा करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रांतीय मंत्री सुशील चौधरी, जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुदेश भारती, सतीश कुमार वर्मा, सचिन चिकारा, संजीव तोमर, राजगुरू तोमर, सतीश चौधरी, राघवेंद्र शर्मा मौजूद सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in