ट्रक में लदी कुंतलों लकड़ी कार पर गिरी, नायब तहसीलदार समेत कई लोग बचे
ट्रक में लदी कुंतलों लकड़ी कार पर गिरी, नायब तहसीलदार समेत कई लोग बचे

ट्रक में लदी कुंतलों लकड़ी कार पर गिरी, नायब तहसीलदार समेत कई लोग बचे

-कार भी चकनाचूर, राजस्व कर्मियों के साथ जांच करने जा रहे थे नायब तहसीलदार हमीरपुर, 14 सितम्बर (हि.स.)। सुमेरपुर कस्बा के बाँदा मार्ग में कमलेश तिराहा के पास हाइड्रा से ट्रक में लकड़ी लोड की जा रही थी तभी अचानक तीन कुंतल वजन की लकड़ी हाइड्रा से फिसलकर सड़क से जा रही नायब तहसीलदार की गाड़ी की छत के ऊपर गिर गया, जिससे एक गम्भीर हादसा होते होते बच गया। गाड़ी में सवार नायब तहसीलदार सहित सभी लोग बाल बाल बच गये। सोमवार की दोपहर कमलेश तिराहा के पास लल्लू भाई जान की आरा मशीन लगी हुई है। वहां पर रोड पर पड़ी लकड़ी ट्रक में हाइड्रा से लोड की जा रही थी। उसी दौरान नायब तहसीलदार की गाड़ी यूपी 78 डीटी 3409 निकल पड़ी और हाइड्रा से छूट कर लकड़ी करीब तीन कुंतल वजन की गाड़ी के ऊपर जा गिरी। और गाड़ी की छत से फिसलते हुए बोनट पर से रोड पर जा गिरी। गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में सदर नायब तहसीलदार प्रमीत सचान, कानूनगो राहुल यादव लेखपाल व चालक बैठे थे। सभी लोग एकाएक भयभीत हो गए। संयोग हो रहा कि इतनी वजनी की लकड़ी गाड़ी के ऊपर गिर गयी और सभी लोग बाल बाल बच गए। जिसमें गाड़ी का शीशा बोनट क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। चालक को हल्की चोटे आई है। लोगों ने बताया कि घटना इतनी गम्भीर थी कि यदि किसी राहगीर के ऊपर यह तीन कुंतल की लकड़ी गिर जाती तो मौत निश्चय हो सकती थी। नायब तहसीलदार प्रमीत सचान ने बताया कि वह सरकारी काम से पचखुरा बुज़ुर्ग जा रहे थे तभी कमलेश तिराहा के पास यह घटना घट गई। संयोग ही रहा कि सकुशल बच गए। सड़क मार्ग पर हुई घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना नायब तहसीलदार ने सुमेरपुर थाने को दी और हाइड्रा, ट्रक व लकड़ी को कब्जे में करने को कहा। उन्होंने कहा इस घटना के मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस घटना को लेकर क्या करती है यह आगे ही पता चल सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in