टूण्डला उपचुनावः चार राउण्ड की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार 972 वोट से आगे
टूण्डला उपचुनावः चार राउण्ड की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार 972 वोट से आगे

टूण्डला उपचुनावः चार राउण्ड की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार 972 वोट से आगे

त्रिस्तरीय सुरक्षा में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो रही है मतगणना फिरोजाबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। जनपद की टूंडला विधानसभा सीट पर सम्पन्न हुए उपचुनाव की मतगणना टूण्डला स्थित मंडी समिति में शुरू हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। पहले चार राउण्ड की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार प्रेमपाल सिंह धनगर 972 वोट से आगे चल रहे है। प्रदेश की सात सीटों पर उपचुनाव सम्पन्न हुआ है। जिसमें टूंडला विधानसभा सीट भी शामिल थी। यह सीट योगी सरकार में कैबीनेट मंत्री रहे प्रो. एस पी सिंह बघेल के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी। इस सीट पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था। मंगलवार(आज) मतगणना हो रही है। मतगणना के लिए टूण्डला मंडी समिति में 14 टेबल लगाई गई है। इन 14 टेबलों पर 40 राउंड में मतगणना होगी। इसके अतिरिक्त एक टेबिल पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए लगाई है। जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर पैनी नजर बनाये रखने के लिये त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। मंडी समिति में मतगणना के लिए प्रत्याशी, एजेंटों को जांच के बाद प्रवेश दिया गया। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गयी। पहले राउण्ड की मतगणना में सपा उम्मीदवार महाराज सिंह धनगर 54 वोट से आगे हो गये। जबकि भाजपा के प्रेमपाल सिंह धनगर दूसरे व बसपा के संजीव चक तीसरे स्थान पर थे। इसके बाद दूसरे तीसरे व चौथे राउण्ड की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार ने अच्छी बढ़त बनाई है। समाचार लिखे जाने तक सम्पन्न हुई चार राउण्ड़ की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार प्रेमपाल सिंह धनगर 972 वोट से आगे चले रहे है। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर सामाजिक दूरे का ध्यान रखते हुये सभी अभिकर्ता अपने कार्य को देखेंगे। शांति पूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल का कहना है कि मतमगणना के लिये बहुत ही अच्छी व सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। किसी को भी बिना प्रवेश पत्र, कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिये भी इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जीत के बाद किसी भी प्रकार का विजय जूलुस प्रतिबंधित रहेगा। विजयी उम्मीदवार को पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी जिम्मेदारी के साथ सकुशल उनके घर तक पहुंचाया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in