टाउनहाल में स्थापित राष्ट्रीय चिन्ह के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत को अफसरों ने लिया संज्ञान
टाउनहाल में स्थापित राष्ट्रीय चिन्ह के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत को अफसरों ने लिया संज्ञान

टाउनहाल में स्थापित राष्ट्रीय चिन्ह के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत को अफसरों ने लिया संज्ञान

-पुन: स्थापित किये जाने का दिया भरोसा, -कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मामला उठाया था वाराणसी, 23 अगस्त (हि.स.)। स्वाधीनता की लड़ाई में अंग्रेजों के विरुद्ध अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में मैदागिन टाउनहाल में बने शहीद स्तम्भ और राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत को वाराणसी पुलिस ने गम्भीरता से लिया है। ट्वीटर के जरिये वाराणसी पुलिस ने बताया है कि कोतवाली प्रभारी के जांच से पता चला है कि वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंर्तगत टाउन हाल में कार्य चल रहा है। टाउनहाल पार्क और पार्किग के पुर्ननिर्माण कार्य में अशोक स्तम्भ क्षतिग्रस्त हो गया है। निर्माण कर्ता कंपनी ने बताया है कि पत्थर का बना अशोक स्तम्भ लाया गया है। जिसे उक्त स्थान पर स्थापित कर दिया जायेगा। शहीद स्तम्भ उक्त स्थान पर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में मौजूद है। वाराणसी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने आरोप लगाया था कि टाउनहाल के मैदान में लगे शहीद स्तम्भ और राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ को प्रदेश सरकार और नगर निगम प्रशासन के इशारे पर क्षतिग्रस्त किया गया है। इस ऐतिहासिक स्थल पर प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को रात्रि 11.25 बज़े कांग्रेस के कार्यकर्ता और नागरिक दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क से बैंड-बाज़े की धुन पर आज़ादी के गीत गुनगुनाते हुए रात्रि 12 बज़े टाउनहाल मैदान में मशाल हाथ में लेकर आते है। शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर सेनानियों को नमन करते है। 15 अगस्त को प्रातः अशोक स्तम्भ पर ध्वजारोहण करते रहे है। वर्तमान में स्मार्ट सिटी के ढोंग के नाम पर दोनों राष्ट्रीय धरोहरों और काशीवासियों के गौरव को नष्ट कर दिया गया है। सम्भवतः अशोक स्तम्भ का राष्ट्रीय चिन्ह ”सिंह” तोड़ कर बोरे में बांध कर फेंका गया है। प्रजानाथ शर्मा ने कहा कि सार्वजनिक धरोहरों की रक्षा करना प्रत्येक नागरिकों के साथ-साथ प्रशासन का भी कर्तव्य बनता है। इस ऐतिहासिक स्थल और शहीदों के स्मृति स्तम्भ को अकारण क्षति पहुँचाना अत्यंत शर्मनाक व दंडनीय अपराध है। उन्होंने मांग किया कि प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेकर आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in