टर्मिनेशन के वादों के निस्तारण में देरी से नाराज पत्रकार क्रमिक अनशन पर
टर्मिनेशन के वादों के निस्तारण में देरी से नाराज पत्रकार क्रमिक अनशन पर

टर्मिनेशन के वादों के निस्तारण में देरी से नाराज पत्रकार क्रमिक अनशन पर

वाराणसी,19 जनवरी (हि.स.)। ग्रेच्युटी व टर्मिनेशन के वादों में समय से न्याय न मिलने से पीड़ित पत्रकारों, गैर पत्रकारों और श्रमिकों में नाराजगी बढ़ रही है। मंगलवार को नाटी इमली लेबर कालोनी चौराहे पर स्थित अपर श्रमायुक्त कार्यालय के बाहर जुटे पत्रकारों और गैर पत्रकारों ने अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन प्रदर्शन शुरू कर दिय। धरने में शामिल समाचार पत्र कर्मचारी यूनियन के नेता जयराम पान्डेय ने कहा कि लम्बित वादों में न्याय मिलने तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा। यह क्रमिक अनशन श्रम कार्यालय में अवकाश के दिन को छोड़ कर शेष दिनों पूर्वांह 11 बजे से शाम 04 बजे तक चलता रहेगा। पांडेय ने कहा कि विभिन्न ख्याति लब्ध अखबारों, संगठित, असंगठित संस्थाओं में कई वर्षो तक अपना खून-पसीना बहाते हुये राष्ट्र निर्माण में सजग प्रहरी बनने वाले पत्रकारों और गैर पत्रकारों को मालिकानों ने जबरन अपने संस्थानो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पीड़ित पत्रकारों और गैर पत्रकारों ने टर्मिनेशन और ग्रेच्युटी तथा मजीठिया वेजबोर्ड के साथ ही 30 प्रतिशत अंतरिम का वाद दाखिल कर अपने हक व हकूक के लिये न्याय की लड़ाई वर्षो से लड़ते आ रहे है। पांडेय ने कहा कि कई वर्षो से न्याय प्रक्रिया की लड़ाई में सुप्रीम कोर्ट के फैसले तथा शासन-प्रसाशन के आदेशों और निर्देशों के बाद भी लम्बित वादों में सुनवाई नही हो रही है। जयराम पांडेय ने कहा कि संगठित, असंगठित संस्थाओं के श्रमिकों के वादों को लम्बित रखने, लेट लतीफी मालिकानों के दबाव में हो रहा है। क्रमिक अनशन में राज नारायण मिश्रा, संजय कुमार सेठ, अरविंद मिश्रा, राजाराम गोंड, मोहन गिरी, एस इकबाल, रजा शास्त्री, सन्तोष श्रीवास्तव, बाबूलाल श्रीवास्तव, संजय सिंह आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in