झांसी : 80 प्राइवेट पैथोलॉजी कोविड-19 की जांच में करेंगे सहयोग
झांसी : 80 प्राइवेट पैथोलॉजी कोविड-19 की जांच में करेंगे सहयोग

झांसी : 80 प्राइवेट पैथोलॉजी कोविड-19 की जांच में करेंगे सहयोग

झांसी, 31 जुलाई (हि.स.)। जनपद में पंजीकृत समस्त पैथोलॉजी सेंटर से कोविड-19 महामारी की जांच के लिए टीम बनाकर जनपद में सैम्पलिंग अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए सभी पैथोलॉजी से एक लैब टेक्निशियन प्रतिदिन टीबी अस्पताल में सैम्पलिंग टीम नोडल अधिकारी डा. नरेश अग्रवाल को रिपोर्ट करेगा। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले अधिक से अधिक लोग जांच अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से यदि सुरक्षित रहना है तो हमें जांच जरूर करानी चाहिए। इससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी 80 पैथोलॉजी ली गई है, जिन्हें 40-40 के दो भागों में बांटा गया है, पहले 40 लोग एक सप्ताह तक अपनी सेवाएं देंगे। उसके बाद 40 लोग अगले सप्ताह सेवाएं देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in