झांसी : 6142 लाभार्थियों को मिली पीएम स्वनिधि योजना की सौगात
झांसी : 6142 लाभार्थियों को मिली पीएम स्वनिधि योजना की सौगात

झांसी : 6142 लाभार्थियों को मिली पीएम स्वनिधि योजना की सौगात

-जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र किये वितरण झांसी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद के 6124 लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना सौगात मिली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार सहित जनपद के सभी नगर निकायों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरण किये गये। साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के सजीव प्रसारण कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल, मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा, जिलाधिकारी .आंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा ने संयुक्त रुप से योजना के तहत 20 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किए। वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्ट्रीट वेंडरो के कौशल्य को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से आप की तरक्की के रास्ते खुलेंगे। संवाद के दौरान उन्होंने अनुभव किया कि लाभार्थियों के अंदर इस योजना के प्रति खुशी और उत्साह है। सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने गरीबो के सर्वांगीण विकास एवं उन्हे आत्मनिर्भरता प्रदान करने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना का सृजन किया। उन्होंने जिले में इस योजना के क्रियान्वयन में नगरीय निकायों एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की पूरी टीम को बधाई दी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने योजना की प्रासंगिकता एवं क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आज लाभान्वित होने वाले सभी लाभार्थियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कुल पंजीकरण 13733, लोन स्वीकृति 8140, लोन वितरण-6142 किया गया। शेष पर अनवरत कार्य जारी है। कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीपीओ नंदलाल, अपर आयुक्त शादाब असलम, एलडीएम पवन कुमार सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक समेत योजना के लाभार्थी मौजूद रहे। सभी का आभार पीओ डूडा संगीता सिंह ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in