जेएनसीयू में स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष को छोड़कर प्रोन्नत किए जाएंगे बाकी कक्षाओं के विद्यार्थी
जेएनसीयू में स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष को छोड़कर प्रोन्नत किए जाएंगे बाकी कक्षाओं के विद्यार्थी

जेएनसीयू में स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष को छोड़कर प्रोन्नत किए जाएंगे बाकी कक्षाओं के विद्यार्थी

- चार अगस्त से प्रारंभ होंगी ऑनलाइन कक्षाएं बलिया, 30 जुलाई (हि.स.)। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में गुरुवार को कुलपति प्रो.कल्पलता पाण्डेय की अध्यक्षता में परीक्षा समिति व प्रवेश समिति की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि स्नातक व स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर को छोड़कर बाकी कक्षाओं के विद्यार्थी प्रोन्नत कर दिए जाएंगे। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देश के आलोक में स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष व अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर समस्त विद्यार्थियों को कुछ शर्तों के साथ प्रोन्नत कर दिया जाएगा। विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं 4 अगस्त से प्रारम्भ हो जाएंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने महाविद्यालय से सम्पर्क कर लें। उन्होंने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा, यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो 7 सितम्बर से करायी जाएगी। ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गयी है। अपीयरिंग विद्यार्थी भी इस दौरान ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। उन्हें बाद में अर्हकारी परीक्षा का अंकपत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा जिन विषयों या पाठ्यक्रमों में निर्धारित सीट के सापेक्ष दोगुना से अधिक आवेदन आएंगे, उन्हीं के लिए प्रवेश परीक्षा करायी जाएगी। जहां ऐसा नहीं होगा, वहां प्रवेश मेरिट के आधार पर नियमानुसार किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in