जेएनसीयू में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी की हूं मां : कुलपति प्रो. कल्पलता
जेएनसीयू में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी की हूं मां : कुलपति प्रो. कल्पलता

जेएनसीयू में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी की हूं मां : कुलपति प्रो. कल्पलता

बलिया, 15 अगस्त (हि. स.)। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने विवि में शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों से कहा कि मैं आपकी मां हूं। राष्ट्र को विश्व गुरू बनाने में योगदान दें। कुलपति ने राष्ट्र के उत्थान के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों को पूरी निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों, विशेषकर छात्राओं को निर्भय होकर पढ़ने और और आगे बढ़ने की आवश्यकता है। यह भी कहा कि यहां पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थी की मैं मां हूं। इसलिए निश्चिंत होकर यहां के विद्यार्थी आगे बढ़ें और राष्ट्र को विश्व गुरु बनने में योगदान दें। इस अवसर पर कुलपति ने जननायक चंद्रशेखर से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ ही उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत में मेजर अरविंद नेत्र पाण्डेय के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। इसके बाद कुलपति ने प्रशासनिक भवन के ऊपर तिरंगा फहराया। डा. निवेदिता श्रीवास्तव और डा. अरविंद उपाध्याय की अगुवाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें विद्यर्थियों की ओर से कविता, गीत और भाषण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव संजय कुमार, डा. रामशरण पाण्डेय, डा. दिलीप श्रीवास्तव, डा. दयालानन्द राय, डा. मीनाक्षी गौतम, डा. प्रमोद शंकर पाण्डेय, डा. अतुल, डा. नेहा, डा. अभिनव व डा. यादवेन्द्र आदि थे। कुलपति ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया मास्क व सेनेटाइजर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विश्वविद्यालय के हज़ारीप्रसाद द्विवेदी भवन में एक्सिस बैंक और विश्वविद्यालय के कोविड-19 प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में मास्क और सेनिटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक्सिस बैंक बलिया के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने कुलपति प्रो कल्पलता पांडेय और कोविड-19 प्रकोष्ठ के प्रभारी डा. साहेब दुबे को 500 मास्क और 10 लीटर सेनिटाइजर का पैकेट दिया। कुलपति ने इस नेक कार्य के लिए एक्सिस बैंक की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी को विश्वविद्यालय की ओर से कोरोना से लड़ने के लिए मास्क और सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया।सीएमओ ने इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि इसे ज़रूरतमंदों में वितरित कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in