जेएनसीयू कोरोना काल में स्नातक स्तर का परीक्षाफल घोषित करने वाला पहला विवि बना
जेएनसीयू कोरोना काल में स्नातक स्तर का परीक्षाफल घोषित करने वाला पहला विवि बना

जेएनसीयू कोरोना काल में स्नातक स्तर का परीक्षाफल घोषित करने वाला पहला विवि बना

बलिया, 21 सितम्बर (हि. स.)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के बीकॉम तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जेेएनसीयू यूपी का यह पहला विश्वविद्यालय है, जिसने कोरोना काल में किसी स्नातक कक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। विवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जैनेन्द्र पाण्डेय ने सोमवार को यह बताया कि रविवार की शाम जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम तृतीय वर्ष का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश में स्नातक स्तर पर रिजल्ट देने वाला पहला विश्वविद्यालय बन गया। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष परीक्षा विलम्ब से शुरू हुई, जो अब भी चल रही है। इस बीच विश्वविद्यालय की ओर से उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से कराया जा रहा है, जिससे समय से रिजल्ट घोषित किया जा सके। कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थियों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारा प्रयास है कि समय से रिजल्ट घोषित हो और पठन-पाठन ठीक प्रकार से चले। उन्होंने कहा कि अन्य कक्षाओं के परिणाम भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। विभिन्न डिजिटल माध्यमों से पढ़ाई भी जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in