जेईई-नीट परीक्षा टालने की मांग को लेकर छात्रों ने डीडीयू गेट पर दिया धरना
जेईई-नीट परीक्षा टालने की मांग को लेकर छात्रों ने डीडीयू गेट पर दिया धरना

जेईई-नीट परीक्षा टालने की मांग को लेकर छात्रों ने डीडीयू गेट पर दिया धरना

गोरखपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी छात्र महासभा के छात्रों का एक समूह सोमवार को पंडित दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट के सामने धरना दिया। ये जेईई और नीट परीक्षा टालने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार से देश भर के छात्र और अभिभावक त्रस्त हो चुके हैं। जेईई-नीट परीक्षा टालने का आग्रह कर रहे हैं। बावजूद इनके यह सरकार उदासीन है। यही वजह है कि अब छात्र संगठन सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। छात्रों का कहना था कि देश और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की बढ़ती संख्या और कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा को देने में भारी दिक्कत आने वाली है। सरकार इस बात को जानती है। बावजूद इसके यह सरकार परीक्षा कराने की जिद पर अड़ी है। छात्रों ने कहा कि आम दिनों में बस और ऑटो में क्षमता से अधिक छात्र बैठकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचते रहे हैं। यह सवाल किया कि आज जब बहुत से इलाकों में यातायात के साधन बंद हैं तो वहां रह रहे छात्र परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचेंगे? इतना ही नहीं, छात्राओं के साथ उनके परिजन भी उपस्थित होंगे, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ेंगी। इस परीक्षा के बाद कोरोना संक्रमण गांवों तक पहुंच सकता है। गांवों में संक्रमण फैला तो कोरोना को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल होगा। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in