जिले के अजीतमल तहसील इलाके में कोरोना ने फैलाया जाल
जिले के अजीतमल तहसील इलाके में कोरोना ने फैलाया जाल

जिले के अजीतमल तहसील इलाके में कोरोना ने फैलाया जाल

सात कोरोना पाॅजीटिव मरीजो से क्षेत्र में हलचल अजीतमल तहसील कर्मचारी एवं एक डाक्टर सहित सीएचसी में भी मिले दो करोना पॉजिटिव औरैया, 18 अगस्त (हि. स.)। जिले के अजीतमल कस्बा सहित आसपास क्षेत्र में करोना मरीजो की संख्या लगातार वढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये गये एन्टीजन टेस्ट में तहसील के दो कर्मचारियो एवं उनके तीन रिस्तेदार एवं सीएचसी में एक डाक्टर सहित दो लोग कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। पूरे तहसील परिसर को खाली कराया गया तथा सेनेटाईज किया गया। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये कैम्प में एन्टीजन टेस्ट कराये गये जिसमे तहसील में कार्यरत दो कर्मचारियो की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद तहसील परिसर केा खाली कराया गया तथा पूरे तहसील परिसर को सेनेटाईज कराया गया वही परिसर मे कैम्प लगाकर कोरोना पॅजीटिव कर्मचारियो के सम्पर्क में आये परिजनो में 9 लोगेा सहित तहसील के 52 लोगेा का टेस्ट कराया गया जिसमें परिजनो में तीन लोगेा के करोनो पाॅजीटिव रिपोर्ट आने के अलावा सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। तहसील परिसर में लगे बकीलो के वस्तो पर उमड़ रही भीड़ से भी तहसील में संक्रमण फैलने का लगातार खतरा वढ़ रहा है। आज जब परिसर में कोरोना पाॅजीटिव मरीज निकले जिसके बाद बकीलो के वस्तो से भीड़ को खदेड़ा गया और पूरा परिसर खाली कराया गया । तहसीलदार संध्या शर्मा ने बताया कि परिसर को खाली कराया गया है तथा पूरे परिसर को सेनेटाईज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी का टेस्ट कराया जा रहा है। वही सीएचसी अजीतमल में हुये एन्टीजन टेस्ट में सीएचसी के एक डाक्टर सहित एक वार्ड व्याय की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद अब सीएचसी में मरजो की संख्या चार हो गयी है जिससे सीएचसी में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियो दहशत व्याप्त है उनका कहना है कि ओपीडी में आने वाले मरीजो से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। सीएचसी अधीक्षक डा0 विमल ने बताया कि सीएचसी के सभी कर्मचारियो का एन्टीजन टेस्ट कराया जा चुका है जिसमें चार लोगेा की रिपेार्ट पाॅजीटिव पाई गयी है जिनके सेम्पल टेस्ट के लिये भेजे जा रहे है। उन्होने बताया कि अधिकारियो को सूचित कर दिया गया है जैसा भी आदेश आयेगा वैसी ही कार्यवाही की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in