जिलाधिकारी ने पत्नी सहित मुसहरों के साथ मनाई दिवाली

जिलाधिकारी ने पत्नी सहित मुसहरों के साथ मनाई दिवाली
जिलाधिकारी ने पत्नी सहित मुसहरों के साथ मनाई दिवाली

जिलाधिकारी ने पत्नी सहित मुसहरों के साथ मनाई दिवाली जौनपुर, 14 नवम्बर(हि.स.)। दीपावली के अवसर पर सुजानगंज थाना क्षेत्र के कुरावा गांव में शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह मुसहर कालोनी में पहुंचे। वहां उन्होंने महिलाओं, बच्चों को मिठाईयां बांटी और उनका हाल जाना। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मुसहर कालोनी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मुसहरों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह दीपावली आप अपने नए घरों में मना रहे हैं यह हर्ष का विषय है। आपको कालोनी दिलाई गई है जल्द ही पशुपालन,मनरेगा आदि के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। आप लोग परिश्रम करें और आगे बढ़ें। डीएम ने वहां मौजूद सभी लोगों को मिठाई और बच्चों को पटाखे व फुलझड़ी की पैकेट भी दिलाई। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी की इच्छा थी कि यह दीपावली मुसहर कालोनी में मनाई जाए, जिससे उनके चेहरे पर खुशी लाई जा सके, इसलिए वो भी साथ आई है। ग्राम प्रधान सहित सभी ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने अपील किया कि जो भी पौधे लगाए गए हैं उनकी सुरक्षा की जाय और उन्हें संजोकर रखा जाए। कालोनी में पानी की व्यवस्था, शौचालय, पार्क आदि की तारीफ करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारियों की तारीफ की। कालोनी के आस-पास खाली पड़े स्थानों पर इन लोगों के आयोजन के लिये ग्राउंड बनाने के लिये भी कहा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार, चिकित्साधीक्षक डॉ आरडी यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in