जिलाधिकारी ने आईटी सेल में ऑपरेटर तैनाती का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने आईटी सेल में ऑपरेटर तैनाती का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने आईटी सेल में ऑपरेटर तैनाती का दिया निर्देश

झांसी, 04 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि चिकित्सक संवेदनशील होकर कार्य करें। कोविड वार्ड में राउंड अवश्य लिया जाए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज स्थित आईटी सेल में ऑपरेटर तैनात किये जाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड मरीज का फीडबैक लिया जाए और उसे सुरक्षित रखा जाए। जो फीडबैक देने में असमर्थ हैं, उनसे ऑफलाइन हेल्प डेस्क के माध्यम से फीडबैक लिया जाए। आईटी सेल में 5-6 आपरेटर तैनात किये जाए ताकि आने वाले फीडबैक को देख सके। मरीज डॉक्टर के राउण्ड का फीडबैक देने के साथ ही स्टॉफ नर्स और वार्ड बॉय के बारे में भी अपनी राय दें। उन्होंने कहा कि फीडबैक के अनुसार यदि व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सकता है तो सुधार किया जाए। डीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरे चालू रहे और रिकॉर्डिंग होती रहे। वार्ड में डॉक्टर राउंड अवश्य लें और मरीज से स्वास्थ्य सम्बंधी चर्चा करें। यदि कोई समस्या हो तो उसका निदान जल्द किया जाए। कोविड मरीज के परिवारजनों को भी स्वास्थ्य की जानकारी दी जाए। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल डॉ. एनएस सेंगर, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. अंशुल जैन, डॉ. महेश, डॉ. राम बाबू, डॉ. जैकी अहमद सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in