जिलाधिकारी के निरीक्षण में 21 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित
जिलाधिकारी के निरीक्षण में 21 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित

जिलाधिकारी के निरीक्षण में 21 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित

बागपत, 24 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने मंगलवार को सात सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 21 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थितों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने मंगलवार को सात सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सबसे पहले कृषि उप निदेशक कार्यालय पहुंची। यहां पर जिलाधिकारी को सात कर्मचारी अनुपस्थित मिलें। इसके बाद अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कार्यालय में दस कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। राजकीय पशु चिकित्सालय में एक पशु चिकित्सक और पशुधन प्रसार अधिकारी अनुपस्थित मिले। बागपत विकास खंड में सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने विकास खंड कार्यालय पर प्रतिदिन साफ-सफाई के निर्देश दिये। खादी ग्राम उधोग व नलकूप कार्यालय में भी जिलाधिकारी के आने की सूचना मिल जाने के बाद सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। जबकि जल निगम के कार्यालय में तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को समय से उपस्थित होने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in