जापानी बौद्ध वास्तु शैली में बन रही कुशीनगर एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग
जापानी बौद्ध वास्तु शैली में बन रही कुशीनगर एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग

जापानी बौद्ध वास्तु शैली में बन रही कुशीनगर एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग

-नार्थ जोन के जीएम हरि कुमार ने किया निरीक्षण -30 सितम्बर तक कार्य पूरा करने का दबाव कुशीनगर, 18 सितम्बर (हि. स.)। कुशीनगर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत के लिए एक ओर पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग को अपग्रेड करने का कार्य पूरा होने के कगार पर है। दूसरी तरफ न्यू टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का कार्य भी जोर पकड़ चुका है। 26 करोड़ की लागत वाली न्यू बिल्डिंग जापानी बौद्ध वास्तु शैली में बन रही है। अधिकारियों पर 30 सितम्बर तक उड़ान के लिए जरूरी कार्य हर हाल में पूरा कर लेने के निर्देश गए हैं। एयरपोर्ट अथॉरटी आफ इंडिया (एएआई) के नार्थ जोन के महाप्रबंधक हरि कुमार ने शुक्रवार को एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और तय समय सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य तीन माह के भीतर तो पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य 30 सितम्बर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश जीएम ने दिया। पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में लाइटिंग व सेंट्रलाइज एयर कूलिंग सिस्टम लगाने का कार्य पूरा होने के कगार पर है। इनडोर आउटडोर प्रसाधन, पेयजल, कस्टम रूम, अधिकारी रूम, आफिस, प्रवेश व निकास, प्रतीक्षालय, चेकइन आदि का एरिया निर्धारण कर साइन बोर्ड लगा दिया गया है। एएआई का अग्निशमन दस्ते की तीन फायर व्हीकल एयरपोर्ट पर तैनात कर दी गई है। विशाखापत्तनम एयरपोर्ट से आया सचल मोबाईल टावर के लिए फाउंडेशन बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया। गेस्ट हाउस को अपग्रेड करने का कार्य भी अंतिम चरण में है। जीएम ने इन सभी कार्यों का निरीक्षण किया और मातहत अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जून माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता के कार्य मे आने के बाद इस एयरपोर्ट से उड़ान लायक जरूरी कार्य वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 30 सितम्बर तक व स्थाई कार्य तीन माह के भीतर पूरा कर लेने का दबाव है। अक्टूबर माह में प्रस्तावित श्रीलंका-कुशीनगर उड़ान का निमंत्रण प्रधानमंत्री के स्तर से श्रीलंका सरकार को भेजे जाने के कारण दबाव और बढ़ा हुआ है। एएआई नार्थ जोन के जीएम के निरीक्षण से कार्यों में और गति आई। इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक ए के द्विवेदी, एजीएम नारायण कोरी, राइट्स इंडिया के प्रोजेक्ट इंजीनियर सूरज श्रीवास्तव,प्रोजेक्ट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in