जलभराव से त्रस्त वार्ड आठ के लोगों का अनिश्चितकालीन धरना
जलभराव से त्रस्त वार्ड आठ के लोगों का अनिश्चितकालीन धरना

जलभराव से त्रस्त वार्ड आठ के लोगों का अनिश्चितकालीन धरना

मेरठ, 29 जुलाई (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन पर सवाल खड़ा करते हुए लिसाड़ी गांव के लोगों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। क्षेत्र में जलभराव से त्रस्त होकर क्षेत्रवासियों ने समस्या का समाधान ना होने पर अब अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया है। नगर निगम क्षेत्र में वार्ड आठ के अंतर्गत आने वाले लिसाड़ी गांव में पिछले काफी समय से जलभराव की समस्या चली आ रही है। क्षेत्रीय पार्षद या किसी अन्य अधिकारी द्वारा इस मामले में सुनवाई न किए जाने से नाराज क्षेत्र के लोग पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे हैं। बुधवार को सपा नेता पवन गुर्जर भी धरनारत क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचे। क्षेत्रवासियों से बातचीत के बाद पवन गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव के कारण जहां लोगों को गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। मच्छरों के चलते क्षेत्र में तमाम तरह के संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो दिनों से धरने के बावजूद नगर निगम के किसी अधिकारी ने अब तक क्षेत्र की सुध नहीं ली है। इसके को लेकर अब क्षेत्रवासियों ने धरने को अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील कर दिया है। इस मौके पर करण पाल, सुबोध, अजय, सुधीर आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in