जलभराव में पलटा सब्जी का ठेला, लोगों ने जाम लगाकर किया हंगामा
जलभराव में पलटा सब्जी का ठेला, लोगों ने जाम लगाकर किया हंगामा

जलभराव में पलटा सब्जी का ठेला, लोगों ने जाम लगाकर किया हंगामा

मेरठ, 08 सितम्बर (हि.स.)। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में फतेहउल्लाहपुर रोड पर मंगलवार को जलभराव के कारण एक सब्जी वाले का ठेला पलट गया। घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने सड़क पर जाम लगाते हुए क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इस दौरान क्षेत्रवासी पुलिस से उलझे तो पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। नगर निगम के वार्ड 75 स्थित फतेहउल्लाहपुर रोड गली नंबर 28 के सामने स्थित कब्रिस्तान के सामने वाली सड़क बड़े-बड़े गड्ढों के चलते जर्जर हो चुकी है और यहां पर पानी भरा हुआ है। बताया जाता है कि मंगलवार को लक्खीपुरा निवासी सब्जी विक्रेता सहीजुद्दीन अपना सब्जी का ठेला लेकर सड़क से गुजर रहा था। इसी बीच उसका ठेला पलट गया। घटना के बाद गुस्साए क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद जहारा मेहताब और नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। क्षेत्रवासियों ने सड़क पर ठेले खड़े करते हुए जाम लगा दिया और नगर निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने क्षेत्र के लोगों को समझाने का प्रयास किया तो कुछ लोग पुलिस के साथ धक्का-मुक्की पर उतारू हो गए। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सब्जी विक्रेता सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ कुलदीप/ रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in