जमीन के रिकॉर्ड में फेरबदल करके तोड़ डाला मंदिर, हंगामा
जमीन के रिकॉर्ड में फेरबदल करके तोड़ डाला मंदिर, हंगामा

जमीन के रिकॉर्ड में फेरबदल करके तोड़ डाला मंदिर, हंगामा

मेरठ, 12 अक्टूबर (हि.स.)। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में कुछ लोगों ने वर्षों पुराने एक मंदिर को तोड़कर वहां कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण शुरू कर दिया। सोमवार को पार्षद पति ने लोगों के साथ जमकर हंगामा किया और नवरात्रों से पहले मंदिर को दोबारा खोले जाने की मांग की। नौचंदी थाना क्षेत्र के नई सड़क शास्त्री नगर में मधु नर्सिंग होम के पीछे एक पुराना मंदिर है। नगर निगम पार्षद पति विरेंद्र शर्मा उर्फ बिल्लू ने बताया कि 1975 में नानू सिंह द्वारा अपनी माता की याद में इस मंदिर का निर्माण कराया गया था। 1980 में शास्त्रीनगर के निर्माण के समय आवास विकास द्वारा भूमि अधिग्रहण के समय मंदिर की जमीन को छोड़ दिया गया। सभी दस्तावेजों में यह भूमि मंदिर के रूप में दर्ज है। उन्होंने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों ने सरकारी कागज़ों में धांधली करते हुए इस भूमि को बेच डाला जिसके बाद से लगातार मंदिर तोड़े जाने का काम जारी है। इतना ही नहीं, ऊंची दीवारें करके लोगों को मंदिर में आने से मना कर दिया है। मंदिर जाने वाले लोगों को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सोमवार को मंदिर के बाहर हंगामा करते हुए क्षेत्र के लोगों ने नवरात्रि से पहले इस मंदिर को खोले जाने की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी के बालाजी को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in