जनसुनवाई में मऊ पुलिस ने अर्जित किया प्रदेश में प्रथम रैंक

जनसुनवाई में मऊ पुलिस ने अर्जित किया प्रदेश में प्रथम रैंक
जनसुनवाई में मऊ पुलिस ने अर्जित किया प्रदेश में प्रथम रैंक

मऊ, 13 जुलाई (हि.स.) । जनपद में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अगुवाई में जिले के पुलिस जनता के भरोसे पर खरा उतरने का काम किया है। जनपद में कानून व्यवस्था को कायम रखते हुए जनता की समस्याओं का निस्तारण करने में जिले की पुलिस ने बाजी मारी है। इसलिए यूपी में मऊ पुलिस को जनसुनवाई के मामलें में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन और पर्यवेक्षण में जनसुनवाई (आईजीआरएस) समाधान पोर्टल पर प्राप्त समस्त संन्दर्भों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने के मासिक मूल्यांकन में माह जून में मऊ पुलिस शत-प्रतिशत अंक अर्जित करते हुये प्रदेश में प्रथम रैंक अर्जित किया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जनसुनवाई करने तथा प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध तथा गुणवत्तापरक निस्तारण कराये जाने को लेकर मातहतों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किये गये थे। कुछ दिन पूर्व ही जनसुनवाई के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार की नवीन व्यवस्थायें भी लागू की गयी थी। जिसका बड़ा असर देखने को मिला और जनता की सुनवाई करने में पुलिस ने बाजी मार ली। इसलिए यूपी में प्रथम रैक हासिल करने में अव्वल दर्जा प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि जनता की समस्या का समाधान करना जनपद पुलिस का प्रथम कर्तव्य है। इसके अलावा जनपद अपराध मुक्त हो इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को बचाने के लिए सङक पर पुलिस के जवान पुरी मुश्तैदी के साथ तैनात है। लाकडाउन के नियम का पालन कराने में भी पुलिस काफी सक्रिय भूमिका अदा कर रही है। मुख्तार अंसारी गैंग पर कसा शिकंजा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ की नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने मुख्तार अंसारी गैंग के गुर्गों पर कड़ा शिकंजा कसा हैं। लगभग 50 की संख्या में इस गैंग से जुड़े लोगों पर गुंडाएक्ट, गैगेस्टर और फरार चल रहे बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। इसके अलावा अपराध से जुड़े अपराधियों पर भी बड़ी संख्या में कार्रवाई कर जनपद को अपराध मुक्त जनपद बनाने की दिशा में कार्य किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / वेद /दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in