जनवरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे चालू कर दिया जायेगा: अवनीश अवस्थी
जनवरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे चालू कर दिया जायेगा: अवनीश अवस्थी

जनवरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे चालू कर दिया जायेगा: अवनीश अवस्थी

आजमगढ़, 09 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का रविवार को अपर गृह सचिव, गृह सूचना व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की समीक्षा के बाद दावा किया कि 52 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। संभावना व्यक्त है कि दिसम्बर या जनवरी माह तक इसका शत प्रतिशत निर्माण पूरा हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। अवस्थी ने सर्व प्रथम सुल्तानपुर जनपद में पैकेज चार का निरीक्षण किया। इसके बाद आजमगढ़ पहुंचे यहां उन्होंने पैकेज पांच व छह का हवाई निरीक्षण किया। यूपीडा कैंप कार्यालय में उप जिलाधिकारी फूलपुर बीके शुक्ला, अधिशासी अभियंता पैकेज-पांच यूपीडा नवीन कुमार, अधिशासी अभियंता पैकेज-6 यूपीडा पवन कुमार, उप जिलाधिकारी सदर रावेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 5, नायब तहसीलदार सदर इंद्रमणि तिवारी, सहायक अभियंता निर्माण खंड 5 लोनिवी एसएन सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर के साथ बैठक कर निर्माण की प्रगति, विवादों की स्थिति, भूमि अधिग्रहण आदि की समीक्षा की। समीक्षा में सभी तरह के विवादों का निस्तारण होने एवं भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होने की बात सामने आयी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के बारे में भी जानकारी हासिल की। बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिस पर उन्होंने भूमि अधिग्रहण तत्काल पूरा कर निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का 52 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अब किसी तरह का विवाद अथवा भूमि अधिग्रहण से संबंधित कोई मामला नहीं है। निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। दिसम्बर व अगले वर्ष जनवरी तक मेन फेज तैयार कर इस पर यातायात चालू कर दिया जाएगा। अगर कहीं छोटा मोटा विवाद सामने आता है तो उसके तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया गया है। गोरखपुर लिंक मार्ग के लिए भूमि बैनामे की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कोविड -19 के चलते दो-तीन महीने की बाधा आयी है। इससे समय बढ़ गया है लेकिन 70 से 75 प्रतिशत कार्य पूरा होते ही इसपर यातायात चालू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे के साथ ही कारीडोर निर्माण की भी कवायद जारी है। उद्योग विभाग इसकी रूपरेखा तैयार कर रहा है। यह काम भी सड़क के साथ-साथ पूरा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in