जनपद में पर्याप्त उपलब्ध रहे एंटीजन किट, नहीं होने दी जाये कमी : मण्डलायुक्त
जनपद में पर्याप्त उपलब्ध रहे एंटीजन किट, नहीं होने दी जाये कमी : मण्डलायुक्त

जनपद में पर्याप्त उपलब्ध रहे एंटीजन किट, नहीं होने दी जाये कमी : मण्डलायुक्त

मंडल के सभी जिला अस्पतालों में ओपीडी संचालित करने के दिए निर्देश झांसी, 07 सितम्बर (हि.स.)। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने सोमवार को आयुक्त सभागार में कोविड-19 के संबंध आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों व चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से लगातार आईसीसीसी के माध्यम से संवाद स्थापित किया जाए। जनपद में पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे एंटीजन किट, कमी नहीं होने दी जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि आईसीएमआर की गाइड लाइन का सभी गंम्भीरता से अध्ययन करते हुए उसका अनुपालन कराएं। उन्होंने जिलों में एन्टीजन किट की उपलब्धता लगातार बनी रहने के निर्देश भी दिए। एन्टीजन किट की जांच में पॉजिटिव पाए जाने वालों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि लगभग 125000 टेस्ट किए जा चुके हैं। जनपद के एल-1 हॉस्पिटल की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बड़ागांव में 49, बरुआसागर में 49, रानीपुर में 8 पेशेन्ट भर्ती है। सभी की क्षमता 100 बेड की है। रेलवे हॉस्पिटल जो एल-2 है उसमें 45 पेशेन्ट भर्ती हैं तथा आर्मी में भी 108 पेशेन्ट है जो आर्मी से संबंधित है। उन्होंने बताया कि 138 होम आइसोलेशन में है तथा 367 होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज ठीक हो गए। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों से लगातार आईसीसीसी के माध्यम से बात की जाती है और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। बैठक में सीडीओ शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, एडी हेल्प वीके सिन्हा, सीएमओ डा. जीके निगम, उप प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा. एनएस सेंगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in