जनपद में चार घंटे तक हुई बरसात से कहीं राहत, कहीं आफत, जलमग्न हुए आबादी वाले क्षेत्र
जनपद में चार घंटे तक हुई बरसात से कहीं राहत, कहीं आफत, जलमग्न हुए आबादी वाले क्षेत्र

जनपद में चार घंटे तक हुई बरसात से कहीं राहत, कहीं आफत, जलमग्न हुए आबादी वाले क्षेत्र

- बरसात होने से नागरिकों को मिली भीषण गर्मी से राहत और किसानों के चेहरे खिले - पानी निकासी नहीं होने के कारण कई क्षेत्रों में दुकानों और घरों में घुसा गंदा पानी हापुड़, 19 अगस्त (हि. स.)। बुधवार को सुबह से ही शुरू हुई बरसात ने नगर में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया। कभी तेज और कभी मंदी होती रही बरसात लगभग चार घंटे तक होती रही। पानी की निकासी का समुचित प्रबन्ध नहीं होने के कारण हापुड़ और पिलखुवा नगर पूरी तरह जलमग्न हो गए। जलभराव के कारण कई बाजारों की दुकानों और कई मोहल्लों के घरों में गंदा पानी भर गया। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए और लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली। कई दिनों से पड़ रही भारी उमस भरी गर्मी से परेशान नागरिकों को बुधवार को हुई बरसात के बाद काफी राहत मिली। लगभग चार घंटे तक होती रही बरसात ने मौसम का काफी ठंडा कर दिया। दूसरी ओर इस बरसात के बाद किसानों के चेहरे खिल गए। बरसात नहीं होने के कारण धान और गन्ने की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। नलकूप से लगातार सिंचाई किए जाने के बावजूद फसलों की प्यास बुझ नहीं पा रही थी। बुधवार को हुई बरसात ने इन फसलों को नई जिदंगी दी है। एक ओर जहां बरसात ने लोगों को राहत पहुंचाई, तो दूसरी ओर वह नागरिकों के लिए आफत भी बन गई। नगर में गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण हापुड़ और पिलखुवा नगर पूरी तरह जलमग्न हो गए। बाजारों और मोहल्लों में जलभराव होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बाजारों में भरा गंदा पानी दुकानों में और मोहल्लों में भरा पानी मकानों के अन्दर चला जाने के कारण लोगों को आर्थिक हानि उठानी पड़ी। हापुड़ नगर का गोल मार्केट तो पूरी तरह तालाब में परिवर्तित हो गया। गोल मार्केट की कई दुकानों में पानी अंदर घुस जाने के कारण दुकानों में रखा सामान खराब हो गया। इसके अलावा रेलवे मार्ग, श्रीनगर, पटेल नगर, शिवपुरी, संजय विहार, स्वर्ग आश्रम मार्ग, कोठी गेट, माता मोहल्ला, कसेरठ बाजार, छज्जूपुरा, राजीव विहार, फ्रीगंज मार्ग, रघुवीर गंज, पक्का बाग, गांधी गंज सहित अन्य कई मोहल्लों में कई घंटे तक जलभराव रहने के कारण लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दोपहिया वाहन पानी में निकलने के कारण बंद हो गए, जिस कारण वाहन चालकों को उन्हें पैदल ही अपने घर तक ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। पिलखुवा में लगभग ऐसी ही स्थिति देखी गई। नगर मोहल्ला कृष्णगंज, गांधी बाजार, चंडी मार्ग, सद्दीकपुरा, शिवाजी नगर, गांधी मार्ग, रेलवे मार्ग, मंडी और सर्वोदय नगर आदि मोहल्लों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। नागरिकों का आरोप है कि नगरपालिका ने विगत एक वर्ष से नालों की सफाई नहीं कराई है। इस कारण नालों मेें सिल्ट भरी पड़ी है। नालों में पानी के लिए जगह नहीं मिल पाने के कारण गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है और लोगों की परेशानी का कारण बनता है। हिन्दुस्थान समाचार/विनम्र व्रत त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in