जन शिकायतों का समय से हो निस्तारण: अजय शंकर पांडेय
जन शिकायतों का समय से हो निस्तारण: अजय शंकर पांडेय

जन शिकायतों का समय से हो निस्तारण: अजय शंकर पांडेय

गाजियाबाद, 03 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि जन शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में मंगलवार को जिला प्रशासन ने तीनों तहसीलों मंे तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर शिविर लगाकर लोगांे की शिकायतों को को सुना। तीनों तहसीलों मंे कुल 183 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 18 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। बाकी शिकायतों का संबंधित विभाग में भेज दिया गया। लोनी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि लोग बड़ी उम्मीद से तहसील दिवस में आते हैं। उनकी शिकायत का गुणवत्तापूर्वक समाधान किया जाना चाहिए। लोनी में 81 शिकायतें आई जिनमें से सात का निस्तारण मौके पर किया गया। सदर तहसील में एसडीएम सदर डीपी सिंह की अध्यक्षता में तथा मोदीनगर में एसडीएम मोदीनगर आदित्य प्रजापति की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया। तहसील सदर 35 शिकायतें आई जिसमें से छह का तथा मोदीनगर तहसील में कुल 67 शिकायतें आई जिनमें से पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in