जन जागरूकता में जुटे जनपद के 14 कोरोना चैंपियन राजकीय सम्मान से सम्मानित
जन जागरूकता में जुटे जनपद के 14 कोरोना चैंपियन राजकीय सम्मान से सम्मानित

जन जागरूकता में जुटे जनपद के 14 कोरोना चैंपियन राजकीय सम्मान से सम्मानित

-प्रदेश में सर्वाधिक राजकीय सम्मान जनपद के नाम कानपुर, 31 अक्टूबर (हि. स.)। जनपद के सर्वाधिक कोरोना चैंपियन्स को उत्तर प्रदेश शासन और यूनिसेफ़ के संयुक्त वेबिनार में राजकीय सम्मान पत्र से नवाजा गया । जनपद से यह सभी कोविड चैंपियन थे जिनको यह सम्मान मिला। इनके साथ ही कोविड योद्धा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा को भी सम्मान पत्र मिला। जनपद के 13 कोरोना चैम्पियन कोविड पाजिटिव होने के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अन्य सभी को जागरूक करने में यूनिसेफ़ और उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत साथ दिया। लोगों को टेलीकॉलिंग के माध्यम से कोरोना से बचने के उपाय बताए , कोविड के समय व्याप्त सामाजिक भेदभाव के प्रति लोगों को जागरूक किया। सभी चैंपियन्स ने यूनिसेफ़ के द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए बनाई गयी शॉर्ट फिल्मों में लेखन और उनके प्रतिपादन में भी सहयोग दिया है। कोविड से ग्रसित होने के समय पर अपने अनुभवों को साझा करते हुये एक विडियो क्लिप भी बनाई है जिसे राज्य स्तर पर काफ़ी पसंद किया गया। कोविड कार्य में निरंतर लगे कोविड योद्धा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा को भी जनजागरूकता फैलाने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया की कुल 21 कोरोना चैंपियंस के साथ जन जागरूकता की मुहिम शुरू की गयी थी जिनमें से 14 लोगों को इस सम्मान के लिए चुना गया। वह बताते हैं उनके अलावा अनीश शर्मा , शिव आधार यादव , चन्दन तिवारी , जय करन सिंह , अभय प्रताप सिंह , अमित कुमार यादव , अमित अग्रवाल , दिलप्रीत सिंह , स्वाति कश्यप , बिट्टी गुप्ता , रश्मि , जसप्रीत सिंह और डॉ अवनीश द्विवेदी को सम्मानित किया गया है। मानसिक रूप से दें साथ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि इन चैंपियंस ने ऐसे वायरस को हराया है, जो कि किसी को भी और कभी भी हो सकता है। इसीलिए लगातार इन सभी चैंपियंस के द्वारा समुदाय को बराबर जागरूक भी किया जा रहा है कि कोविड-19 को मात देने वाले व्यक्ति के साथ बातचीत करना पूरी तरह से सुरक्षित है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in