जगत कल्याण की कामना को लेकर महामंडलेश्वर राजकुमार दास ने कामदगिरि पर्वत पर शुरू किया अनुष्ठान
जगत कल्याण की कामना को लेकर महामंडलेश्वर राजकुमार दास ने कामदगिरि पर्वत पर शुरू किया अनुष्ठान

जगत कल्याण की कामना को लेकर महामंडलेश्वर राजकुमार दास ने कामदगिरि पर्वत पर शुरू किया अनुष्ठान

-एक महीने तक पुरुषोत्तम मास में चलेगा कामदगिरि शिला का पूजन और रुद्राभिषेक का कार्यक्रम चित्रकूट,22 सितम्बर (हि.स.)। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के ख्याति प्राप्त संत रहे साकेत वासी श्री पंजाबी भगवान महाराज की सदप्रेरणा से वैश्विक महामारी कोरोना से शांति एवं जगत कल्याण की कामना को लेकर कामदगिरि परिक्रमा स्थित सरयू धारा में अनुष्ठान का आयोजन हो रहा है। श्री पंजाबी भगवान आश्रम के महंत महामंडलेश्वर राजकुमार दास महाराज के सानिध्य मे पुरे पुरुषोत्तम मास में कामदगिरि शिला का पूजन,रुद्राभिषेक और अखंड राम धुन का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पंजाबी भगवान आश्रम के संत नागा रामकुमार दास ने बताया कि साकेतवासी संत पंजाबी भगवान महाराज की प्रेरणा से वैश्विक महामारी कोरोना की शांति और विश्व कल्याण की कामना को लेकर आश्रम के महंत महामंडलेश्वर राजकुमार दास के सानिध्य में कामदगिरि शिला का पूजन,तुलसी पत्र से रुद्राभिषेक और अखंड राम धुन का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह सात बजे से 9 बजे तक होने वाले इस अनुष्ठान में धर्मनगरी के प्रमुख संतों कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज के साथ समाजसेवी विवेक अग्रवाल, डीआरआई के डॉ अशोक पांडेय समेत प्रमुख हस्तियां शिरकत कर रही है। उन्होंने बताया कि साकेतवासी पंजाबी भगवान महाराज ने चित्रकूट में तपस्या के बल पर जानकीकुंड तीर्थ स्थल को जागृत किया था। पंजाबी भगवान ने धर्म नगरी में संत सेवा की अलख जगाई थी जो आज भी महंत राजकुमार दास महाराज प्रज्वलित हो रही है। बताया कि पंजाबी भगवान की महिमा देखकर ही उनके दर्शन और पूजन के लिए देश की प्रमुख राजनैतिक और फिल्मी हस्तियां आती रही है।जिनमे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी,राजीव गांधी और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन आदि चर्चित चेहरे शामिल रहे है।उन्होंने बताया कि यह अनुष्ठान पूरे पुरुषोत्तम मास तक चलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in