छात्रा की मार्कशीट में गड़बड़ी करने पर स्कूल कर्मी निलम्बित
छात्रा की मार्कशीट में गड़बड़ी करने पर स्कूल कर्मी निलम्बित

छात्रा की मार्कशीट में गड़बड़ी करने पर स्कूल कर्मी निलम्बित

प्रधानाचार्य ने मामले की जांच के लिये गठित की कमेटी हमीरपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। मौदहा कस्बे के एक इण्टर कालेज में मार्कशीट में गड़बड़ी करके धन उगाही करने में शनिवार को विद्यालय के एक कर्मचारी को निलम्बित कर दिया गया। नेशनल इण्टर कालेज में पढ़ने वाली इण्टरमीडियेट की छात्रा संध्या पुत्री सियाराम के अंकपत्र में व्यक्तिगत रूप से विद्यालय के एक कर्मी लाल सिंह ने पिता का नाम गलत अंकित कर दिया। छात्रा ने मार्कशीट में अपने पिता का नाम सियाराम की जगह रियाराम देख कर्मी से शिकायत की। कर्मचारी ने गलत नाम सुधारने के एवज में धन की मांग की। छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बतायी। संध्या के पिता ने इस मामले की शिकायत प्रधानाचार्य कौशल किशोर दिहौलिया से की। इस पर प्रधानाचार्य ने कार्यालय के रिकार्ड निकलवाकर मामले की जांच करायी तो इस पूरे मामले में लाल सिंह कर्मचारी को दोषी पाया। प्रधानाचार्य ने कर्मचारी को शनिवार को निलम्बित कर दिया। साथ ही एक जांच कमेटी भी गठित कर दी है। प्रधानाचार्य ने बताया कि रिकार्ड की जांच में छात्रा की शिकायत सही पायी गयी, जिस पर कर्मचारी को निलम्बित कर जांच कमेटी गठित की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in