छह माह बाद शुरू हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, कोविड 19 निर्देशों का हो रहा पालन
छह माह बाद शुरू हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, कोविड 19 निर्देशों का हो रहा पालन

छह माह बाद शुरू हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, कोविड 19 निर्देशों का हो रहा पालन

बागपत, 15 सितम्बर(हि.स.)। बागपत जनपद में मंगलवार से कोविड 19 निर्देशों का पालन करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शुरू कर दिया गया है। एक-एक व्यक्ति को शिकायत लेकर अंदर जाने की अनुमति है। जनपद की तीनों तहसीलों में लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं। मार्च माह से बंद किये गये सम्पूर्ण समाधान दिवस को छह माह बाद मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। जनपद की तीनों तहसीलों खेकड़ा, बड़ौत व बागपत में समस्याएं सुनी जा रही हैं। जिलाधिकारी शकुंतला गौतम की अध्यक्षता में मंगलवार को बड़ौत तहसील में समस्याएं सुनी जा रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि जो भी व्यक्ति शिकायत लेकर आ रहे हैं। उनको मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। बिना मास्क लगाए शिकायत लेकर आने वाले की शिकायतें नहीं सुनी जाएंगी। इसके साथ ही एक- एक व्यक्ति को अधिकारियों के पास भेजने की व्यवस्था की गयी है। जिलास्तरीय अधिकारियों के माध्यम से मिल रही शिकायतों का निस्तरण किया जा रहा है और कोविड 19 के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in