छह माह बाद लोगों को मिलेगी सीएचसी में स्वस्थ सेवाएं
छह माह बाद लोगों को मिलेगी सीएचसी में स्वस्थ सेवाएं

छह माह बाद लोगों को मिलेगी सीएचसी में स्वस्थ सेवाएं

औरैया, 12 अक्टूबर (हि. स.)। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जिले के प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में लगभग साढ़े 6 माह बाद बुधवार को लोगों को ओपीडी, जननी सुरक्षा योजना एवं इमरजेंसी सेवाएँ मिलनी शुरू हो जाएंगीं। कोरोना संक्रमण काल में दिबियापुर सीएचसी पर एल वन आईसोलेशन वार्ड होने के कारण केवल कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार हो रहा था। अन्य सभी सुविधाएं पाने के लिए मरीजों को सहार और औरैया सीएचसी पर जाना पड़ रहा था। बीती 24 मार्च को दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 50 शैय्या मातृ एवं शिशु चिकित्सालय को एल-वन आईसोलेशन वार्ड में परिवर्तित कर दिया गया था। यहां पर आसपास के जनपदों के कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया गया। बीती 6 अक्टूबर को अपर मुख्य सचिव ने कोरोना संक्रमितों को चिचौली स्थित जिला चिकित्सालय में स्थानांतरित करने एवं दिबियापुर सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं नियमित शुरू करने के निर्देश दिए थे। इस आदेश के बाद 10 अक्टूबर शनिवार को दिबियापुर सीएचसी के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती 8 कोरोना संक्रमितों को चिचौली स्थित जिला चिकित्सालय में स्थानांतरित कर दिया गया। अब यहां ठीक हो चुके केवल 4 कोरोना संक्रमित मुल्जिम रह गए हैं। सीएचसी अधीक्षक डा. जितेंद्र यादव ने बताया कि 4 में से 3 कोरोना संक्रमित मुल्जिमों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शाम को शेष एक मुल्जिम का भी एंटीजन टेस्ट हो जाएगा। उम्मीद व्यक्त की कि उसकी भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आएगी। संभावना जताई कि इसके बाद सोमवार को पुलिस प्रशासन चारों मुल्जिमों को जेल में स्थानांतरित कर देगा। बताया कि निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सीएचसी दिबियापुर परिसर की साफ सफाई एवं सेनिटाईजेशन कराया जा रहा है। संभावना व्यक्त की कि बुधवार से यहां पूर्ववत स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगीं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in