छठ महापर्व की आस्था ललितपुर में दिखी, श्रद्धालुओं ने  डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य
छठ महापर्व की आस्था ललितपुर में दिखी, श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य

छठ महापर्व की आस्था ललितपुर में दिखी, श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य

ललितपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। छठ महापर्व मुख्य रूप से बिहार में मनाया जाता है, लेकिन ललितपुर जनपद में भी छठ महापर्व की आस्था सुम्मेरा तालाब के घाटों पर देखने को मिली। तालाब के घाट पर श्रद्धालु दिखे और महापर्व मनाया। बिहार के अनेक लोग जनपद में रहते हैं। ललितपुर में रहने वाले श्रद्धालु शुक्रवार की शाम सूर्य अस्त से पहले सुम्मेरा तालाब स्थित घाटों पर सूप पर फल, ठेकुए, कसार सजाकर पहुंचे। इन्हें छठी मइया को अर्पित किया गया। श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। कल सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा। ललितपुर में शुक्रवार की शाम अनेक श्रद्धालु सुम्मेरा तालाब के घाटों पर पहुंचे, जहां व्रती महिलाओं और पुरुषों ने वेदी का पूजन कर फल से भरे बांस के सूप को हाथ में लेकर पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य की उपासना की। इस दौरान अनेक महिलायें छठी मैया के परम्परागत गीत गा रही थीं। अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के बाद महिलायें छठी मैया के गीत गाते व सूप लेकर घर लौटते समय कलश पर जलता हुआ दीप हाथ में लिये निकलीं। हिन्दुस्थान समाचार/कुंदन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in