चोलापुर में सेवानिवृत सैनिक के घर लाखों की लूट,सो रहे परिजनों को कमरे में किया था बंद
चोलापुर में सेवानिवृत सैनिक के घर लाखों की लूट,सो रहे परिजनों को कमरे में किया था बंद

चोलापुर में सेवानिवृत सैनिक के घर लाखों की लूट,सो रहे परिजनों को कमरे में किया था बंद

वाराणसी, 19 अक्टूबर (हि.स.)। चोलापुर थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में सेवानिवृत सैनिक और उसके परिवार को बंधक बनाकर लाखों के लूट का मामला सामने आया है। सोमवार को घटना की जानकारी पाते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंच गई। पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाश एक लाख 86 हजार रूपये नगद, सोने की चार अंगूठी, आठ पायल सहित लगभग तीन लाख का सामान लूट ले गये। महदेवा गांव में रिटायर सैनिक रामदयाल सिंह यादव परिजनों के साथ रहते है। रविवार की देर शाम पूर्व सैनिक अपनी पत्नी नागमती देवी और पुत्री अर्चिता यादव के साथ कमरे में सो रहे थे। देर रात सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर के अंदर घुसे बदमाशों ने यादव के कमरे के बाहर की कुंडी बंद कर दिया। और घर में बैठ कर आराम से कमरे और आलमारी का ताला तोड़ कर बदमाशों ने एक लाख 86 हजार रूपये नगद सहित तीन लाख के जेवरात और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। सैनिक परिवार को घटना की जानकारी तब हुई जब भोर में गृह स्वामिनी नागमती सोकर उठी और कमरे का दरवाजा खोलना चाहा। दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने पूर्व सैनिक को जगाया। परिजन कमरे के पीछे के रास्ते से चैनल खोल कर आंगन में आये तो घर की हालत, खुले कमरे और आलमारी में बिखरा सामान देख माजरा समझते ही सिर पकड़ लिया। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पूर्व सैनिक के घर लूट की जानकारी पर पड़ोसी भी जुट गये। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों ने छत पर चढ़ने के लिए जहां बांस की सीढ़ी लगाई थी। वहां ईंट-पत्थर भी जुटाया था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in