चुनार गंगा नदी में डूबे किशोर का शव गाजीपुर में उतराया मिला
चुनार गंगा नदी में डूबे किशोर का शव गाजीपुर में उतराया मिला

चुनार गंगा नदी में डूबे किशोर का शव गाजीपुर में उतराया मिला

मीरजापुर, 20 अगस्त (हि.स.)। जिले के चुनार क्षेत्र में गंगा नदी में डूबे किशोर का तीन दिन बाद गुरुवार को गाजीपुर गंगा घाट पर शव उतराया मिला। गाजीपुर पुलिस ने चुनार पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद गाजीपुर में ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। चुनार कोतवाली के बगहीं गांव निवासी नंदलाल उर्फ नंदू का बारह वर्षीय पुत्र अंश अपने भाई दीप व साथी हरिओम सिंह के साथ 17 अगस्त की सुबह खेलने निकला था। खेलते खेलते तीनों बगही गंगा घाट पर पहुंच गए थे। गंगा में स्नान करते समय अंश गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था। जबकि उसकी भाई व साथी दोनों बच गए थे। चुनार पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों व एनडीआरएफ की टीम से तलाश करायी थी। लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चला था। तीन दिन बाद गाजीपुर जिले के गंगा घाट पर पुलिस को एक किशोर का शव उतराया मिला। शव का फोटो भेजकर चुनार पुलिस को सूचना दी। चुनार पुलिस ने परिजनों को फोटो दिखायी। जिस पर परिजन गाजीपुर के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने शव की शिनाख्त अपने डूबे लड़के के रुप में की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने गाजीपुर में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in