चित्रकूट का भदई अमावस्या मेला तीर्थयात्रियों के लिए प्रतिबंधित : डीएम
चित्रकूट का भदई अमावस्या मेला तीर्थयात्रियों के लिए प्रतिबंधित : डीएम

चित्रकूट का भदई अमावस्या मेला तीर्थयात्रियों के लिए प्रतिबंधित : डीएम

साधु-संतों के साथ बैठक कर डीएम ने बनाई रणनीति चित्रकूट, 14 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने भाद्रपद मास की अमावस्या मेला के सम्बंध में साधु-संतों, महात्माओं एवं अधिकारियों के साथ बैठक में शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए पूर्व अमावस्या मेलों की तरह भाद्रपद अमावस्या मेला भी पूर्णतया तीर्थयात्रियों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने मठ-मंदिरों के साधु संतों से अपील किया कि मंदिरों में पांच से ज्यादा लोगों को पूजा की अनुमति न दी जाए। सेनेटाइज करते हुए दर्शन कराएं तीर्थयात्री मास्क अवश्य लगाएं। तीर्थयात्री अपने अपने घरों पर ही भगवान श्री कामतानाथ की पूजा अर्चन कर आराधना करें, परिक्रमा में आने की जरूरत नहीं है। कहा परिक्रमा मार्ग व रामघाट पर साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल आदि सभी व्यवस्थाएं अधिकारी सुनिश्चित करा ले। सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर मेला की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अमावस्या मेला में भीड़ भाड़ पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। अन्य जनपदों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि तीर्थयात्री चित्रकूट में कामतानाथ के दर्शन करने न आए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिया कि आवारा पशु के लिए अभियान चलाकर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा शासन से निर्देश है कि शोभायात्रा आदि नहीं निकाली जाएगी, मोहर्रम में जुलूस व ताजिया पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा अमावस्या मेला के दौरान परिवहन व्यवस्था भी बंद रखा जाए। उन्होंने साधु-संतों से अपील की कि आप लोग अपने स्तर से वीडियो एवं ऑडियो के माध्यम से तीर्थयात्रियों के प्रति अपील के माध्यम से जागरूकता पैदा करें। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय ने कहा कि कानून व्यवस्था देखते हुए अमावस्या मेला में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नरेंद्र मोहन मिश्र, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी व निर्मोही अखाड़ा के मुन्ना शास्त्री तीर्थ क्षेत्र के अश्वनी कुमार अवस्थी, दिनेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in