चालीस हजार छात्र-छात्राओं को स्वेटर का इंतजार
चालीस हजार छात्र-छात्राओं को स्वेटर का इंतजार

चालीस हजार छात्र-छात्राओं को स्वेटर का इंतजार

दो लाख 23 हजार 372 स्वेटर वितरण का दावा मीरजापुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। ठंड शुरू होने के बाद भी अभी तक जिले के लगभग 40 हजार परिषदीय विद्यालयों को स्वेटर का इंतजार है। जबकि स्वेटर वितरण की अंतिम तिथि के समाप्त हुए भी लगभग दस दिन बीतने को हैं। बेसिक शिक्षा विभाग का दावा है कि दो लाख 69 हजार 986 स्वेटर वितरण के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग दो लाख 23 हजार 372 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किया जा चुका है। मझवां ब्लाक के स्कूलों में पंजीकृत लगभग 40 हजार छात्र-छात्राओं को दिसम्बर की ठंडी में भी स्वेटर के अभाव में गरीब परिवारों के बच्चे ठिठुर रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल अभी बंद हैं। अपने घरों पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। बावजूद इसके शासन द्वारा बच्चों को निःशुल्क स्वटेर वितरण समय से कराने का आदेश है। जिले के 11 ब्लाकों के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के पंजीकृत छात्र-छात्राओं को दस-पांच की संख्या में बच्चों को बुलाकर स्वेटर वितरित किया गया। जेएम पोर्टल से स्वेटर की ऑनलाइन खरीददारी की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि केवल मझवां ब्लाक के छात्र-छात्राओं को स्वेटर बंटना शेष है। आपूर्ति करने वाली सम्बंधित फर्म को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही बच्चों को स्वेटर वितरित कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in