चार गांजा तस्करों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर एक्ट
चार गांजा तस्करों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर एक्ट

चार गांजा तस्करों पर पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर एक्ट

मऊ, 20 जुलाई (हि.स.) । जिले के शातिर अपराधियों पर जनपद पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अपराधी किसी भी गैंग या अपराध से जुड़े हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार गांजा तस्करों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस के द्वारा अपने आर्थिक, भौतिक व बुनियादी लाभ के लिए गिरोह बनाकर अवैध गांजा की तस्करी करने वाले चार शातिर पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी। गैंगेस्टर एक्ट एक्ट के तहत जिन अपराधियों पर कार्रवाई हुआ है, उनमें आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के तिलमपुर गांव निवासी गंगा यादव, शाहगंज थाने के तरछा गांव निवासी नरेश यादव और असम प्रदेश के बरपेटा जनपद के बम्बार थाने के सबकनारा गांव निवासी सलीम अली व फूलचन्द अली शामिल हैं। यह बता दें कि ये सभी वर्तमान समय में जेल में बंद हैं। इन चारों के द्वारा गिरोह बना कर अवैध गांजा की तस्करी की जाती थी। पूर्व में गांजा तस्करी करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/वेद/उपेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in