चंडीगढ़ और बेगमपुरा एक्सप्रेस का संचालन 20 से, शेड्यूल जारी
चंडीगढ़ और बेगमपुरा एक्सप्रेस का संचालन 20 से, शेड्यूल जारी

चंडीगढ़ और बेगमपुरा एक्सप्रेस का संचालन 20 से, शेड्यूल जारी

लखनऊ,17 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे बोर्ड ने चंडीगढ़ एक्सप्रेस (12231/32) और बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237/38) को स्पेशल ट्रेन बनाकर 20 अक्टूबर से चलाने का निर्देश दिया है। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे प्रशासन ने शेड्यूल जारी कर दिया है। दोनों ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित दर्जे के यात्री ही सफर कर सकेंगे। शेड्यूल के मुताबिक, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से 12231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बनकर 20 अक्टूबर से चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से रात 10:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:05 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में चंडीगढ़ से 12232 स्पेशल ट्रेन रात 9:05 बजे चल कर अगले दिन सुबह 8:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वाराणसी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से वाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन होगा।12237 बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन वाराणसी से प्रतिदिन दोपहर 12:40 बजे रवाना होकर लखनऊ शाम 5:50 बजे होते हुए अगले दिन सुबह 11:05 बजे जम्मू पहुंचेगी। वापसी में जम्मू से 12238 स्पेशल ट्रेन रोजाना दोपहर 02 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:05 बजे लखनऊ होते हुए दोपहर 12:30 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को सिर्फ आरक्षित टिकट ही दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in