ग्रुप पर भेज दिए अश्लील फोटो और वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ग्रुप पर भेज दिए अश्लील फोटो और वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ग्रुप पर भेज दिए अश्लील फोटो और वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बागपत, 01 सितम्बर (हि.स.)। बड़ौत क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का फर्जी ग्रुप बनाकर उसमें अश्लील फोटो और वीडियो भेजने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्रुप बनाने वाला आरोपित स्कूल से जुड़ा है या कोई बाहरी व्यक्ति, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का राजफाश कर आरोपित को सामने पकड़ लिया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के कक्षा 10 के कुछ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की ओर से उनके पास शिकायत पहुंची थी कि 28 अगस्त-2020 की ऑनलाइन क्लास के नाम पर व्हाट्सअप पर एक ग्रुप बनाया गया था। ग्रुप की डीपी पर स्कूल की ही एक अध्यापक की फोटो लगा दिया। ग्रुप एडमिशन ने ग्रुप पर काफी छात्र-छात्राओं के फोटो मंगा लिए। शक होने पर स्कूल की ओर से जांच की गई तो ग्रुप फर्जी पाया गया। ग्रुप एडमिन ने ग्रुप में जुड़े कुछ छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील और वीडियो फोटो भेज दिए। यह देखकर छात्र-छात्राएं सहम गए और अभिभावकों को जानकारी दी। इसके बाद 12 से ज्यादा अभिभावक उनके साथ कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी/ रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in