गौतमबुद्ध नगर में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 205 नए मरीज मिले
गौतमबुद्ध नगर में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 205 नए मरीज मिले

गौतमबुद्ध नगर में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 205 नए मरीज मिले

नोएडा, 05 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाले जिला गौतमबुद्ध नगर में लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना के मरीज कम नहीं हो रहे है। एक तरफ लोग ठीक तो हो रहे है लेकिन फिर इतने मरीज दुबारा से सामने आ जाते हैं। शनिवार को 205 नए मरीज सामने आए जिसके बाद जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1299 हो गए। कोरोना वायरस की वजह से अब तक जिले में 46 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने बताया कि शनिवार को कोरोना (कोविड-19) के 205 नए मामले सामने आए। जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 8,686 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने पर 94 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। राकेश कुमार चौहान ने बताया कि फिलहाल 1,299 मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in