गौतमबुद्ध नगर: तीनों प्राधिकरण ने फिल्म सिटी बनाने का भेजा प्रस्ताव
गौतमबुद्ध नगर: तीनों प्राधिकरण ने फिल्म सिटी बनाने का भेजा प्रस्ताव

गौतमबुद्ध नगर: तीनों प्राधिकरण ने फिल्म सिटी बनाने का भेजा प्रस्ताव

नोएडा, 22 सितम्बर (हि.स.)। बॉलीवुड में फूट के बाद उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी बनाने का आदेश दिया। इसके बाद यमुना प्राधिकरण ने शासन को फिल्म सिटी के लिए प्लान भेजा था। अब नोएडा प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी शासन को प्लान भेजा है। नोएडा प्राधिकरण ने 500 एकर जमीन में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा है जिसमें से 200 एकड़ जमीन नोएडा प्राधिकरण के पास है और 300 एकड़ जमीन खरीदनी होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 550 एकड़ जमीन में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा है। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को बताया कि नोएडा अथॉरिटी ने 500 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा है। ये जमीन सेक्टर 162,164,165,166 में है। इसमें 200 एकड़ जमीन प्राधिकरण के पास है।अप्रूव हो जाने के बाद 300 एकड़ जमीन खरीदनी होगी। उल्लेखनीय है कि यमुना प्राधिकरण ने 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा था। ग्रेटर नोएडा व नोएडा प्राधिकरण ने क्रमशः 550 एकड़ और 500 एकड़ का प्रस्ताव भेजा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जिस जमीन का प्रस्ताव भेजा है वहां नाइट सफारी बनाने की योजना थी। अगर फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव पास हो जाता है तो नाइट सफारी का प्रस्ताव कैंसल हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य/ रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in