गोशालाओं में बनेंगे वर्मी कम्पोस्ट के पक्के गड्ढे
गोशालाओं में बनेंगे वर्मी कम्पोस्ट के पक्के गड्ढे

गोशालाओं में बनेंगे वर्मी कम्पोस्ट के पक्के गड्ढे

-शासन से नामित नोडल अधिकारी ने सात गांवों में संचालित गोशालाओं की देखी जमीनी हकीकत हमीरपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। कुरारा क्षेत्र के सात गांवों में मंगलवार को शासन से नामित नोडल अधिकारी ने गोशालाओं का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत देखी। उन्होंने गोशालाओं में वर्मी कम्पोस्ट के पक्के गड्ढे बनवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने नगर पंचायत में संचालित पशु आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी डॉ सोमप्रकाश तिवारी ने कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के कुतुबपुर,, शिवनी, टोडरपुर, उमराहट, बरुआ, खरौंज, झलोखर, आदि गांवो में संचालित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था को देखा। गौशालाओ में मूलभूत सुविधाएं देखने को मिली। वही गौशाला में बने वर्मी कम्पोस्ट के पिट को पक्का कराने के लिए कहा गया। वही बरुआ गांव में संचालित सुनील कुमार के मुर्गी फार्म का भी निरीक्षण कर वर्ड फ्लू से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में संरक्षित अन्ना गौबंश के ईयर टेंगिंग पाई गई। तथा चारे की व्यवस्था मिली ।निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी कुरारा डॉ अमिताभ सचान, पशु चिकित्सा अधिकारी मिश्रीपुर डॉ बृजेन्द्र सिंह लोधी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in