गैंगेस्टर के टाप-10 व सूचीबद्ध गैंग लीडर की लाखों की सम्पत्ति कुर्क
गैंगेस्टर के टाप-10 व सूचीबद्ध गैंग लीडर की लाखों की सम्पत्ति कुर्क

गैंगेस्टर के टाप-10 व सूचीबद्ध गैंग लीडर की लाखों की सम्पत्ति कुर्क

-जनपद के कई थाने और कानपुर देहात में गैंग लीडर पर दर्ज है 18 संगीन अपराध हमीरपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। गैंगेस्टर एक्ट के टाप-10 अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत सूचीबद्ध गैंग लीडर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुये उसके घर से 4 लाख कीमत का ट्रैक्टर कुर्क किया है। ललपुरा थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव निवासी राघवेन्द्र सिंह उर्फ रग्घू पुत्र शिवहरे सिंह गैंगेस्टर एक्ट के तहत टाप-10 अपराधी है। ये सूचीबद्ध गैंग लीडर भी है। गुरुवार को पुलिस ने इस अपराधी पर शिकंजा कसते हुये इसके घर से चार लाख कीमत का ट्रैक्टर कुर्क करने की कार्यवाही की है। ललपुरा थानाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि इस गैंगेस्टर एक्ट अपराधी के खिलाफ अठारह संगीन अपराध दर्ज है। ललपुरा थाने में ही 13 मामले दर्ज है जबकि जलालपुर में दो, मूसानगर कानपुर देहात में तीन संगीन मामले दर्ज है। मूसानगर कानपुर देहात में ही गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट का मामला दर्ज है वहीं इसके खिलाफ 2018 में ललपुरा थाने में गैंगेस्टर एक्ट का अपराध दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ये अपराधी शातिर किस्म का है जो कुरारा थाने का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। ये टाप-10 अपराधी एवं सूचीबद्ध गैंग लीडर है जो हमीरपुर और आसपास के सीमावर्ती जनपदों में अपराध करता है। इसकी चार लाख की सम्पत्ति (ट्रैक्टर) कुर्क की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in