गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों की जब्त करें सम्पत्ति - एडीजी
गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों की जब्त करें सम्पत्ति - एडीजी

गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों की जब्त करें सम्पत्ति - एडीजी

चित्रकूट, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेमप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की मौजूदगी में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर निर्देश दिये कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत अभिुयक्तों के खिलाफ अपराध से अर्जित सम्पत्तियां जब्त की जाएं। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में कहा कि कोरोना वायरस से बचाव करें। पंजीकृत गैंग, टापटेन अपराधी व फरार तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाये। सभी राजपत्रित अधिकारी अपने क्षेत्र के अपराधियों के बारे में जानकारी कर पुनः समीक्षा कर लें। जिन अपराधियों का आपराधिक इतिहास ज्यादा है और समाज के लिए घातक हैं उन्हें टापटेन में रखकर उनके खिलाफ कार्यवाही करें। इसके अलावा शेष बचे दस्यु गिरोहों के खिलाफ सघन अभियान चला कर उनका भी सफाया कर चित्रकूट को पूरी तरफ से दस्यु मुक्त बनाया जाये। प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेमप्रकाश ने कहा कि राजपत्रित अधिकारी और पुलिसिंग से संबंधित विभिन्न एप की जानकारी रखें और उनका प्रयोग करें। गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति जब्त करें। जिले के मामलों को अनावरण करने को टीम का गठन करें। मुकदमों का जल्द निस्तारण करें। बैठक में एएसपी प्रकाश स्वरुप पाण्डेय, सीओ मऊ विजेन्द्र द्विवेदी, सीओ सिटी रजनीश यादव, सीओ राजापुर इस्तियाक अहमद आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in