गाजियाबाद एसएसपी ने ट्वीट कर जनता से की घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील
गाजियाबाद एसएसपी ने ट्वीट कर जनता से की घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील

गाजियाबाद एसएसपी ने ट्वीट कर जनता से की घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील

गाजियाबाद,28 अक्टूबर(हि.स.)। अपराधियों के मनोबल को अगर गिराना है तो प्रत्येक नागरिक को अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। यह बातें बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने ट्वीट के जरिये जनपदवासियों से कही है। ट्वीट के माध्यम से उन्होेंने कहा है कि इससे आये दिन होने वाले अपराधों में कमी आयेगी और अपराधी अपराध करने से पहले कई बार सोचेगा। एसएसपी ने बताया कि महानगर में दर्जनों अपराधिक घटनाओं का खुलासी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हुआ है। सीसीटीवी कैमरा अपराधियों के लिए काल बनकर सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर जनता से अपील की है कि घरों और अपने व्यवसायिक संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे जरुर लगवाये। जहां भी सीसीटीवी कैमरे होगे, अपराधी यह देखकर खुद ब खुद हिचकिचाट महसूस करेगा। प्रेरित करें पुलिस कर्मी एसएसपी ने सभी थानेदार और चौकी प्रभारियों को आगाह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए लोगों को प्ररित करें। साथ ही यह भी हिदायत दी है कि वे नागरिकों को समझाये कि सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर में कम से कम 15 दिनों का रिकार्ड मेनेटेन करके रखे, ताकि अपराधिक घटनाओं का ब्यौरा जुटाने में आसानी हो। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in