गांगनौली में चिपके मकान बिकाऊ के पोस्टर, मुठभेड़ को बताया फर्जी
गांगनौली में चिपके मकान बिकाऊ के पोस्टर, मुठभेड़ को बताया फर्जी

गांगनौली में चिपके मकान बिकाऊ के पोस्टर, मुठभेड़ को बताया फर्जी

बागपत, 02 सितम्बर (हि.स.)। जिले के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी पुलिस चौकी के पास 30 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए प्रवीण के परिजन और ग्रामीणों ने बुधवार को आरोप लगाया है कि मुठभेड़ फर्जी है। पुलिस खेत में काम कर रहे प्रवीण को पकड़कर अपने साथ ले गई और टीकरी पुलिस चौकी के पास उसके पैर में गोली मारकर मुठभेड़ में होना दिखा दिया। उसके पास से दोनाली बंदूक भी बरामद दिखा दी। ग्राम प्रधान पति सतबीर सिंह ने बताया कि जिस वक्त पुलिस प्रवीण को खेत से पकड़कर ला रही थी तो गांव के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिस की तीन गाड़ियां कैद हो गईं। यही नहीं जो बाइक प्रवीण के पास से बरामद दिखाई है। फुटेज में उस पर एक पुलिसकर्मी बैठा हुआ है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ले ली, लेकिन बाद में पुलिस कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गई। उधर, रोज-रोज पुलिस उत्पीड़न से परेशान आकर सतबीर समेत करीब 24 लोगों ने अपने मकानों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। उन्होंने गांव ही नहीं बल्कि प्रदेश छोड़ने की चेतावनी दी है। उधर, सीओ आलोक सिंह ने बताया कि प्रवीण का पिता सतबीर सिंह और परिवार के दूसरे सदस्यों के खिलाफ कितने ही मुकदमे दर्ज हैं। फर्जी मुठभेड़ का आरोप निराधार है। पोस्टर चस्पा करने के मामले में अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी / रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in