गरीबों के उत्थान को संकल्पित है केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनायें: सांसद
गरीबों के उत्थान को संकल्पित है केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनायें: सांसद

गरीबों के उत्थान को संकल्पित है केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनायें: सांसद

-जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न चित्रकूट,02 सितम्बर (हि.स.)। बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल की अध्यक्षता एवं लोक निर्माण राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय की मौजूदगी में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर सांसद श्री पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के उत्थान को संकल्पित है। सांसद श्री पटेल ने सभी अधिकारियों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये। बुधवार को सांसद आरके सिंह पटेल ने अधिकारियों से कहा कि महामारी में लंबे समय से यह विकास का पहिया पूरे भारत में रुका था इसके बावजूद भी आप लोगों ने जनपद में अच्छे विकास कार्यों को धरातल पर कराया है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जो योजनाएं चलाई हैं वह गांव, गरीब, मजलूम के लिए हैं सकुशल इन योजनाओं का लाभ लोगों को दें। कहीं पर रुकावट नहीं होना चाहिए। यह जनपद आकांक्षा जिला में घोषित है जिसे विकसित किया जाएगा। प्रत्येक योजनाओं का पैसा अब सीधे लाभार्थियों के खाते में हमारी सरकार भेज रही है उसका दुरुपयोग न होने पाए। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि बैठक में जनपद के विकास के लिए कई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया तथा निर्णय भी लिया। उसी के अनुसार विभाग विकास कार्यों को कराएं उन्होंने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हमारे जनपद की जनता को मिले आप लोग सभी अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मुहैया कराएं। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने कहा कि जनपद में भारत सरकार व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दिए की वर्चुअल गूगल मीट के माध्यम से सामुदायिक शौचालयों के निर्माण व आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का लोकार्पण तथा शिलान्यास कराया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in