गन्ना किसानों के राज्य स्तरीय पुरस्कार की धनराशि बढ़ी : राजेश मिश्र
गन्ना किसानों के राज्य स्तरीय पुरस्कार की धनराशि बढ़ी : राजेश मिश्र

गन्ना किसानों के राज्य स्तरीय पुरस्कार की धनराशि बढ़ी : राजेश मिश्र

मेरठ, 23 सितम्बर (हि.स.)। गन्ना किसानों को हर साल मिलने वाले राज्य स्तरीय गन्ना उत्पादकता पुरस्कार की धनराशि शासन ने बढ़ा दी है। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए यह धनराशि बढ़ाई गई है। मेरठ परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश गन्ना प्रतियोगिता नियमावली (संशोधित) वर्ष 1993-94 के अन्तर्गत सामान्य पौधा, शीघ्र पौधा व पेड़ी संवर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गन्ना कृषकों को अभी तक क्रमशः दस हजार रुपए, सात हजार रुपए और पांच हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाते थे। वर्तमान समय में रूपये के अवमूल्यन के साथ-साथ गन्ने की उपज में बढोतरी, पानी एवं उवर्रकों की खपत में कमी लाने के लिए नई तकनीक का प्रयोग बढ़ाने के लिए पुरस्कार की धनराशि बढ़ाई गई है। प्रदेश के गन्ना व चीनी आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने पुरस्कार धनराशि में बढ़ोतरी, ड्रिप इरीगेशन को बढावा देने के उद्ेदश्य से नियमावली में संशोधन किया है। पुरस्कार धनराशि में बढ़ोतरी के करते हुए सामान्य पौधा, शीघ्र पौधा व पेड़ी संवर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गन्ना कृषकों को वर्ष 2020-21 से 15 हजार रुपए, 10 हजार रुपए और साढ़े सात हजार रुपए दिए जाएंगे। गन्ना आयुक्त ने ड्रिप इरीगेशन को बढावा देने के उद्ेदश्य से एक नई श्रेणी ’ड्रिप इरीगेशन विधि से सिंचाई का प्रयोग‘ को भी वर्ष 2020-21 से राज्य गन्ना प्रतियोगिता पुरस्कार श्रेणी में शामिल किया है। इसके अन्तर्गत पौधा संवर्ग व पेड़ी संवर्ग श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गन्ना कृषकों को क्रमशः 15 हजार रुपए, दस हजार रुपए और साढ़े सात हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी। इस पुरस्कार योजना में 30 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in