गणित एवं विज्ञान में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने दिया पुरस्कार
गणित एवं विज्ञान में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने दिया पुरस्कार

गणित एवं विज्ञान में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने दिया पुरस्कार

-जिला एकीकरण समिति की बैठक में प्रतिभागियों को चेक व प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित हमीरपुर, 18 सितम्बर (हि.स.)। हमीरपुर में शुक्रवार को जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में इण्टरमीडियेट की बोर्ड परीक्षा में गणित व विज्ञान विषयों में अधिकतम अंक पाने वाले छात्र और छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष, सीडीओ, एडीएम व ए.एसपी ने संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित जिला एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त चेक और प्रमाण पत्रों का वितरण छात्र छात्राओं को किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डा.जीके द्विवेदी ने बताया कि इण्टरमीडियेट की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान एवं गणित विषयों में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र, छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ.प्र.शासन से चेक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि नेशनल इण्टरकालेज मौदहा के प्रवक्ता राम सनेही विश्वकर्मा की पुत्री स्नेहा ने भौतिक विज्ञान में 100 तथा जीव विज्ञान में 98 अंक हासिल किया जिस पर उन्हें 1121 रुपये की दो चेक दिये गये है। राजस्व लिपिक शफी बाबू की पुत्री शमा परवीन को गणित विषय में 100 अंक प्राप्त करने पर 1121 रुपये की चेक, राजकीय बालिका इण्टरकालेज हमीरपुर के कर्मचारी शिव शंकर वर्मा के पुत्र निखिल कुमार ने भौतिक विज्ञान में 100 अंक प्राप्त करने पर 1121 रुपये की चेक देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव व ए.एसपी संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in