गंदगी और जलभराव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
गंदगी और जलभराव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

गंदगी और जलभराव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

बागपत, 20 अेगस्त (हि.स.)। खेकड़ा तहसील क्षेत्र के डगरपुर गांव में तेज बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हाे गया जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन पर नालियों की सफाई नहीं कराने का आरोप लगाया। डगरपुर गांव के काफी संख्या में ग्रामीण गुरुवार की शाम गांव के मुख्य मार्ग पर एकत्र हुए। वहां उन्होंने जलभराव की समस्या के विरोध में प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं। तालब ओवरफ्लो है और वे कई बार ग्राम प्रधान और अधिकारियों से गंदगी की सफाई करवाने और जल निकासी की माकूल व्यवस्था कराए जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनके कानों पर जूं नहीं रेंग रही हैं। बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के बाद पानी नालियों में नहीं समा पाया। इससे सड़क पर जलभराव हो गया जिसके चलते ग्रामीणों का वहां से आवागमन दुश्वार हो गया है। कई मकानों में भी पानी घुस गया है। बच्चों को गंदे पानी में से गुजरकर आना-जाना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के तालाब के पानी की निकासी का कोई साधन नहीं है। इसके चलते तालाब ओवरफ्लो होने से लोगों के घरों में उसका पानी घुस रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल निकासी की माकूल व्यवस्था कराने की मांग की है। उन्होंने मांग के पूरा न होने पर आंदोलन का बिगुल बजाने की चेतावनी दी है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रवीण, अमित, सोनी पंडित, नरेश, दिलीप, टीटू आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन त्यागी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in