गंगा में नौका संचालन के लिए नाविकों को करना होगा सुरक्षा मानकों का पालन, सीओ ने की बैठक
गंगा में नौका संचालन के लिए नाविकों को करना होगा सुरक्षा मानकों का पालन, सीओ ने की बैठक

गंगा में नौका संचालन के लिए नाविकों को करना होगा सुरक्षा मानकों का पालन, सीओ ने की बैठक

-प्रत्येक नाव पर लाइफ जैकेट, लाइफ सेव रिंग गार्ड की अनिवार्यता वाराणसी,12 दिसम्बर (हि.स.)। जानकीघाट पर हुए नाव दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन गंगा में नौकायन करने वाले श्रद्धालु, यात्रियों और देशी विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर संजीदा है। जिला प्रशासन ने गंगा में नाव संचालन के लिए गाइड लाइन बनाई है। इस गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए शनिवार को क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने दशाश्वमेधघाट स्थित जल पुलिस कार्यालय में नाविकों के साथ देर तक बैठक की। क्षेत्राधिकारी ने जिला प्रशासन की ओर से जारी किये गए सुरक्षा मानकों को बताया। इसके बाद इसके पालन के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंगा में नौका संचालन के दौरान सभी नाविक अपनी नावों पर क्षमता के अनुसार ही लोगो को बैठायेगें। किसी भी हाल में नाव ओवरलोड नहीं होनी चाहिए। नाव पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण, लाइफ जैकेट, रस्सा, टार्च, ट्यूब आदि होने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नाव सवार द्वारा सेल्फी लेने का प्रयास को रोक कर उन्हें समझाने के साथ सुरक्षित तरीके से नौका चलानी चाहिए। बीते सोमवार को नाव दुर्घटना में चार युवाओं की मौत का हवाला देकर क्षेत्राधिकारी ने नाविकों भी सजगता बरतने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नाव हादसे की पुनरावृत्ति रोकने के लिए गंगा में नौका संचलान के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। अब प्रत्येक नाव पर लाइफ जैकेट रखना अनिवार्य कर दिया गया है। लाइसेंसी नावों पर संचालकों को यह व्यवस्था स्वयं करनी होगी। इसके अलावा दुर्घटना से बचाव के एक अन्य उपाय भी करने होंगे। नाव संचालक अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। गंगा में अब धारा 144 भी प्रभावी रहेगा। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी जल पुलिस को दी गई है। स्थानीय पुलिस भी निगरानी करेगी। नाव पर यात्रा करने वाले अगर लाइफ जैकेट नहीं पहनते हैं तो नाविक के साथ उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। नाव पर खड़े होकर सेल्फी लेने की भी मनाही है । जिलाधिकारी ने गंगा में नाव संचालन के लिए प्रत्येक नाव सवारों की संख्या के मुताबिक लाइफ जैकेट व लाइफ सेव रिंग गार्ड की अनिवार्यता की है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in