खेल प्रेमी समाजसेवियों की याद में खुला फिटनेस सेंटर
खेल प्रेमी समाजसेवियों की याद में खुला फिटनेस सेंटर

खेल प्रेमी समाजसेवियों की याद में खुला फिटनेस सेंटर

बांदा, 12 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में खेलों को प्रोत्साहन देने तथा युवा खिलाडियों के साथ हर पल तैयार रहने वाले दिवंगत समाजसेवी की याद में उनके पुत्र ने फिटनेस सेंटर धनतेरस के अवसर पर आमजन के लिए समर्पित किया। दिवंगत पिता तथा चाचा की याद में खोले गये फिटनेस सेंटर के उद्घाटन अवसर पर सैकडों लोगों का हुजुम इकट्ठा रहा। जनपद के चर्चित समाजसेवी जीतेंद्र शर्मा तथा उनके बड़े भाई दिनेश शर्मा का एक सप्ताह के अंतराल में आकस्मिक निधन बीते कुछ माह पहले निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी थी। जीतेंद्र शर्मा तथा दिनेश शर्मा जनपद के हर वर्ग में पकड रखते थे। साथ ही युवाओं में भी उनकी खासी पकड थी। खेल के प्रति उनका प्यार जनपद के युवा खिलाडियों को जोश दिलाता था। खिलाडियों की मदद के लिए वह हरसंभव प्रयास करते थे। धनतेरस के अवसर पर दिनेश शर्मा के पुत्र प्रतीक शर्मा ने पिता तथा चाचा की याद में फिटनेस सेंटर जनता को समर्पित किया। समाजसेवी मुदित शर्मा ने बताया कि उनके बडे भाई खेलों के प्रति बहुत जागरूक रहते थे। हर वर्ष वह दोनों जनपद में अंर्तराज्यीय हाकी टूर्नामेंट का आयोजन कराते थे। जिसमें कई राज्यों के खिलाड़ी शामिल होते थे। कहा कि उनके आकस्मिक निधन के बाद उनकी याद में फिटनेस सेंटर जनपद के युवा खिलाडियों तथा आम लोगों को समर्पित किया जा रहा है। फिटनेस सेंटर का उद्घाटन एड. रामस्वरूप सिंह ने किया। इस दौरान संरपच सिंह, यशपाल, भूपत यादव, शजीर भाई, वसीम भाई, वासिफ जमा खां, जगतराम तिवारी, शेखर शर्मा, कौशल किशोर सैनी, वत्सल शर्मा, विकल्प शर्मा, देवांश मुनि, विधान मुनि सहित सैकडों की संख्या में युवा खिलाडी व अन्य लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in